चोरियों का खुलासा करने में नाकाम शिवगढ़ पुलिस
खाकी के ऊपर से उठता जा रहा जनता का विश्वास
शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ पुलिस की निष्क्रियता एवं लचर कार्यशैली से चोरों के हौंसले बुलन्द हैं। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। बीते मार्च और अप्रैल माह में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खाक छानती फिर रही खाकी अभी तक खुलासा भी नहीं पाई थी कि बीते तीन दिनों में बेखौफ चोरों ने सिलसिले वार चोरी की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खुल गई है।
केस नम्बर एक- 12 मार्च को रानीखेड़ा के तिवारी मार्केट में चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया था। चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दुकानदारों ने शिवगढ़ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। किन्तु पुलिस ने इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया मुकदमा न दर्ज होने से चोरों के हौसले बुलन्द होते गए।
केस नम्बर 2-
8 अप्रैल को पूरे बरजोर मजरे बसंतपुर सकतपुर में बेखौफ चोरों ने रामसनेही व कल्लू के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर 10 हजार की नगदी सहित 2 लाख के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे रामसनेही व कल्लू ने शिवगढ़ थाने में चोरी तहरीर दी लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज किया गया न ही कोई खुलासा किया गया।
केस नम्बर 3 —
15 अप्रैल को बेखौफ चोरों ने तीसरी बार गोविंदपुर के मिनी सचिवालय में चोरी की वारदात को अंजाम देकर एलईडी सहित लाखों का सामान पार कर दिया था जिसके संदर्भ में ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया। इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया जिससे चोर को पहचाना जा सकता है लेकिन पुलिस एक माह बीतने को है अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।
घटना नम्बर- 4 : 7 मई की रात
शिवगढ़ थाने से 1 किमी की दूरी पर स्थित मनऊखेड़ा मजरे नगर पंचायत शिवगढ़ में बेखौफ चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर 32000 रुपए नगदी सहित करीब 8 लाख के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिया।
घटना नम्बर-5 : 8 मई को थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे किनारे स्थित गूढ़ा बाजार में प्रियंका गांधी की नुक्कड़सभा से पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत की जेब से चोरों ने 30000 रुपये नगदी व इसी गांव के रहने वाले साबिर की जेब से 11000 रुपये नगदी उड़ा दिए।
घटना नम्बर- 6 : 9 मई की रात बेखौफ चोरों ने थाने से एक किमी की दूरी पर जयचन्दपुर मजरे बैंती स्थित बड़े बाबा के मन्दिर को निशाना बनाकर मंदिर में बंधे 100 से अधिक घण्टे व बक्से में रखे करीब 5000 रुपये पार कर दिए। पुलिस की लचर कार्यशैली से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। सबसे बड़ी विडम्बना है कि लगातार
चोरियां हो रही है फिर भी पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों का विश्वास खाकी से उठता जा रहा है।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि जल्द चोरियों का खुलासा किया जा रहा है। पुलिस इस पर बराबर काम कर रही है।
रिपोर्ट धनंजय सिंह