राष्ट्रियवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली केंद्रीय कार्यालय नॉर्थ एवेन्यू में मजदुर दिवस मनाया गया।
रियाज आलम खान
ब्यूरो प्रमुख सहरसा

राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी के मजदूर संघ द्वारा 1 मई 2024 को मजदूर दिवस के उपलक्ष में नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय नॉर्थ एवेन्यू में श्री एस पी शर्मा (राष्ट्रिय अध्यक्ष मजदूर संघ एनसीपी ) की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया।जिसमे मजदूर संघ के राष्ट्रिय महासचिव जगन नाथ भोज , सुदेश विधूड़ी, मुकेश गुप्ता , राष्ट्रिय सचिव एवं प्रशानिक प्रभारी श्रीमति मीनाक्षी शर्मा
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं
लोग शामिल हुए। समारोह की शुरूवात मजदूर दिवस का केक काटकर, मजदूर दिवस जिंदाबाद,मजदूर संघ एनसीपी परिवार जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों से किया गया।
वहीं दिल्ली स्तरीय सभी नेतागणो ने एस पी शर्मा जी का आभार प्रकट करते हुए सभी उपस्तिथि गणों को केक खिलाकर मजदुर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
समारोह में उपस्थित सभी नेतागणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी शर्मा जी ने मजदूर से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए मजदूर जागरूकता अभियान चलाकर सभी मजदूरों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश के साथ ही मजदूरों के मौलिक अधिकारों
को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिलाने के लिए भरसक प्रयास करने की बात कहा। साथ ही उन्होंने मजदूर यूनियनों के कार्यों पर भी सवाल खड़ा किया और उनके द्वारा मजदूरों के अधिकारों के प्रति उदासीन रवैए पर उनकी निंदा की ।
इस समारोह का संचालन राष्ट्रिय महासचिव मजदूर संघ एनसीपी सुदेश विधूरी और मुकेश गुप्ता ने मिलकर किया।


















Leave a Reply