Advertisement

वाराणसी : किसानों की फसल बर्बादी के छह माह बाद भी किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का क्लेम, काट रहे विभागों के चक्कर

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी

वाराणसी : किसानों की फसल बर्बादी के छह माह बाद भी किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का क्लेम, काट रहे विभागों के चक्कर

वाराणसी। फसल बर्बादी के छह माह बाद भी किसानों को फसल बीमा का क्लेम नहीं मिला है। किसान इसके लिए कृषि विभाग व बीमा कंपनी के चक्कर काट रहे हैं। प्रीमियम भरने के बावजूद नुकसान की भरपाई न होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। कृषि अधिकारी को पत्रक सौंपकर जल्द क्लेम दिलाने की मांग की।
खरीफ सीजन में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई थी। किसानों ने ऐसी ही आपदा से निबटने के लिए फसलों को बीमित कराया था। बीमा कंपनी को इसका प्रीमियम भी भुगतान किया था। इसके लिए बीमा कंपनी व कृषि विभाग में क्लेम भी किया था, लेकिन अभी तक नुकसान की भरपाई नहीं हुई क्षेत्र के पूरनपट्टी के किसान सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जाल्हूपुर के प्यारेलाल, लालजी यादव, चांदपुर के जयराम आदि किसानों ने बुधवार को ब्लाक पर किसानों ने जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्या से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अविलम्ब बीमा का लाभ दिलाने की मांग की। इस बाबत जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्या ने बताया कि किसानों को अब तक धान के फसल के बीमा का लाभ नहीं मिलने की जानकारी हुई है। शीघ्र ही सबको लाभ दिलाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!