एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में किया जाएगा हज यात्रियों का टीकाकरण।
रिपोर्टर – इश्तियाक अली जिला बिजनौर
स्योहारा /बिजनौर -शासन के आदेशों के क्रम में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण तीन मई 2024 दिन शुक्रवार को एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा जनपद बिजनौर में किया जाएगा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने बताया कि महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशों के अनुपालन के क्रम में वर्ष 2024 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का निशुल्क टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग स्योहारा की टीम द्वारा उपरोक्त स्थान पर प्रात 10:00 बजे से कैंप समाप्ति तक किया जाएगा। इस बाबत समस्त वैक्सीन दवाइयां इत्यादि जिला बिजनौर स्तर से मुहैया कराए जाएंगी।जिले स्तर से श्री सैयद अली शाकिर एपिडेमोलॉजिस्ट आईडीएसपी अनुभाग बिजनौर के साथ उनकी टीम के द्वारा एम क्यू इंटर कॉलेज में 3 मई 2024 को हज यात्रा पर जाने वाले स्योहारा के समस्त हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा ।इस दौरान डॉक्टर स्नेही ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा से एक टीम डॉक्टर मीनाक्षी सिसोदिया के नेतृत्व में दो एएनएम एवं बीसीपीएम सुधीर कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, फार्मासिस्ट हरीश रोहियाल के साथ डाटा ऑपरेटर राशि उपरोक्त टीम में रहेंगे और उक्त स्थान पर आने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण करेंगे ।इस बाबत समस्त तैयारी सामुदायिक स्वास्थ्य स्योहारा द्वारा कर ली गई है ।डॉक्टर स्नेही ने बताया कि क्षेत्र के सभी संभ्रांत एवं गणमान्य मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि जो लोग हज यात्रा पर जाना चाहते हैं ,वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण एम क्यू इंटर कॉलेज स्योहारा में 3 मई को अवश्य करवा लें।