• संदिग्ध परिस्थितियों में बांस के पेड़ लटका मिला युवक का शव परिजनों ने हत्या की आशंका जताई ।
मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव गांव से कुछ दूर पर बांस के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला तो आसपास सनसनी फैल गई। शव मिलने की खवर आसपास के गांवों में पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया युवक की पहचान राजेश पुत्र बालक राम निवासी ग्राम हुलासी के रूप में हुई। उधर राजेश की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस ने मौत की सही वजह जानने के लिए शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला औंछा थाना क्षेत्र के गांव हुलासी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी बालक राम के 35 वर्षीय पुत्र राजेश का शव गांव से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में बांस के पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिसे देखते ही गांव में सनसनी फैल गई।परिजनों के अनुसार राजेश शाम को घर से भूसा भरवाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह बीती रात घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उसका शव गांव के बाहर बांस के पेड़ पर संदिग्धपरिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।शव लटका होने की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। परिजनों का आरोप है की उसकी हत्या कर उसका शव बांस के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम पंचायत नामा की कार्रवाई कर मौत के कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में आकस्मिक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मामले को लेकर औंछा थाना पुलिस ने बताया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply