Advertisement

मथुरा : विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप,अवैध निर्माण किए सील ।

www.satyarath.com

रिपोर्टर गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा,

{ उत्तर प्रदेश }

• विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप , अवैध निर्माण किए सील ।

satyarath.com

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मथुरा और वृंदावन में दो अनाधिकृत निर्माण कार्य सील किए हैं। एक प्रकरण में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

गिरीश सिसोदिया ने फोगला आश्रम के पीछे होटल तृप्तम के दाएं ओर स्वीकृत मानचित्र से विरुद्ध और अतिरिक्त तृतीय तल का निर्माण करा लिया था। इस कार्य को बुधवार को वृंदावन कोतवाली पुलिस बल के सहयोग से सील किया गया। निर्माणकर्ता को पूर्वण में कारण बताओ नोटिस दिया गया, जबकि निर्माण कर्ता ने विप्रा टीम के समक्ष शमन नहीं दिखाया। विप्रा सचिव द्वारा मंगलवार को निर्माण को सील करने के आदेश के बाद बुधवार को अनुपालन किया गया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल, सुनील राजोरिया, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर प्रमोद कुमार द्वारा दीप नर्सिंग होम के सामने कृष्णा नगर थाना हाईवे में किए गए भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक निर्माण करा लिया गया। इस निर्माण को बुधवार को कृष्णा नगर पुलिस चौकी तथा पुलिस बल, प्राधिकरण स्टाफ ने सील किया। प्रमोद कुमार द्वारा लगभग 12 x 20 फुट में एक दुकान का निर्माण भूतल पर किया गया था। जिसको कारण बताओ नोटिस दिया गया ।परंतु आज तक इसका कोई जवाब उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। औऱ ना हीं शमन प्रस्तुत किया ।

जिसके क्रम में सचिव महोदय मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के आदेश 29 अप्रैल के क्रम में आज सील किया गया। सील की कार्रवाई में अवर अभियंता अनिल सिंघल , सुनील राजोरिया , दिनेश गुप्ता ,सहायक अभियंता सुमित 2 ,कृष्णा नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज विक्रांत तोमर तथा पुलिस बल उपस्थित रहे। उक्त कार्रवाई सचिव महोदय के आदेश के निर्देशन के क्रम में की गई। अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!