रिपोर्टर विमल गुप्ता ,जनपद कानपुर देहात ( उत्तर प्रदेश )
दिनांक 01/05/2024
जनपद कानपुर देहात
देवीपुर
• समाजवादी पार्टी को करें वोट मतदाताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है सपा का घोषणापत्र – इंजीनियर राम अवतार यादव
कानपुर देहात। जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के लिए इंजीनियर रामावतार यादव ने मां गुमता रज्जन आश्रम में की मतदाताओं से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील।सपा के उपजिलाध्यक्ष कानपुर देहात राम अवतार यादव ने सपा के घोषणापत्र को सार्वजनिक करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी पिछड़े , दलितों व अल्पसंख्यकों के लोगों की सत्ता शासन में भागीदारी सुनिश्चित करेगी, पीडीए एक लोकतांत्रिक जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध जैन आदि शामिल है, संविधान की हिफाजत एवं सामाजिक न्याय के लिए सपा के साथ आए ,2025 तक जाति आधारित जनगणना के लिए सपा को भी जिताना है, संख्याबल के आधार पर ही सबको समानुपातिक हक और सम्मान मिलेगा । किसानों को एयसपी की कानून की गारंटी होगी । गेहूं की जगह आटा मुफ्त और डाटा मुफ्त के लिए सपा का साथ दें । बेरोजगारी और पेपर लीक को पूरी तरह खत्म करने के लिए सपा का साथ दें। महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस एवं देशव्यापी हेल्पलाइन हमारी प्राथमिकता ।
समाजवादी पार्टी पीडीए के वर्गों को संवैधानिक हिस्सेदारी के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी देगी । अग्निवीर जैसी युवा विरोधी नीति को समाप्त करने के लिए सपा का साथ दें। समाजवादी पार्टी पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करेगी। गन्ना मूल्य की वृद्धि करेंगे और उसकी 15 दिनों में ही भुगतान हमारी प्राथमिकता होगी । गरीबीरेखा से नीचे की महिलाओं को ₹3000 प्रतिमा तक की मासिक पेंशन समाजवादी पार्टी के सरकार में आने से मिलेगी । हर गरीब को निशुल्क इलाज मिल सकेगा ,अस्पतालों में बेहतर सुविधा होगी इसके लिए भाजपा को हराना है ।किसानों की कर्ज माफी के लिए मुफ्त सिंचाई के लिए बृद्ध किसानों को पेंशन के लिए सपा का साथ दें। आरक्षण की रक्षा हेतु एवं पीडीए के हक पर हो रहे हमले को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ दें। देश की आर्थिक नीतियों आम जन के पक्ष में बनाने एवं गरीबी मिटाने के लिए भाजपा के खिलाफ मतदान करें। जन विरोधी संविधान विरोधी और सांप्रदायिकता को सत्ता से हटाने में समाजवादी पार्टी आपका सहयोग और समर्थन चाहती है इस प्रकार इंजीनियर रामावतार यादव ने गेस्ट हाउस में आए हुए मतदाताओं को अपनी पार्टी के घोषणा पत्र की बात बताई और समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए अपील की।
कार्यक्रम में लाखन सिंह यादव , वीरसेन यादव, राघव अग्निहोत्री, बब्लू राजा, वीरेंद्र प्रताप यादव, प्रमोद यादव समाजसेवी अमिलिया वाले, रिंकी यादव सुषमा यादव सरोजिनी यादव व अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।