ब्यूरो चीफ भारत सिंह बदायूँ उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• प्रेक्षक ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
• निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः कराएं सुनिश्चित
बदायूँ: 01 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए जनपद में भेजे गए सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव व पुलिस परीक्षा डॉ0 प्रियंका नरवररे ने बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीईओ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 04 मई को जनपद के सभी ग्रामों में एक दिन-एक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जनपद में मतदान के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए। आमजन को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, पोस्टर, फ्लेक्स आदि लगाए जाए। उन्होंने कहा कि एआरओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी टीम को चेक करें तथा उनका विजिटर रजिस्टर ही बनाएं।
उन्होंने कहा कि टीम को मुख्यतः रात में चेक करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान निर्वाद्य रूप से जारी रहे इसलिए मतदान दल नाश्ता और दोपहर का भोजन इस प्रकार करें कि मतदान निर्बाध रूप से जारी रहे उन्होंने कहा कि नाश्ता प्रातः 7ः00 से पहले तथा दोपहर का भोजन ऐसे समय करें जब मतदान बूथ पर कम भीड़ हो। उन्होंने मतदान प्रतिशत में बढ़ाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लेने के लिए कहा।पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की पुलिस अधिकारी ड्यूटी चार्ट पर साइन कर उसकी अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान केंद्रो व बूथों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना सुनिश्चित कराया गया है। मतदान के दिन बूथ पर छाया व पीने के पानी की व्यवस्था भी होगी तथा लाइन में खड़े दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि 4 मई को जनपद के सभी ग्रामों में एक दिन एक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित कर मतदाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी तथा मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि जनपद में मतदान के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिसमें इनर सर्कल, आइसोलेशन सर्कल व आउटर सर्किल रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान के दिन पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।