खनाबदोश परिवार के साथ हुई घटना से आहत विधायक के प्रयासों से उनको नगरपालिका द्वारा सुरक्षित स्थान पर किया जायेगा शिफ्ट
कुछ दिन पूर्व सडक किनारे रह रहे खनाबदोश परिवार पर एक गाडी चढा देने से तीन लोगो की हुई थी मृत्यु व छः हुये थें गंभीर घायल
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
महवा विधानसभा के नगरपालिका क्षेत्र महवा में पिछले करीबन चौदह वर्षो से टीकाराम पालीवाल राजकीय विद्यालय के पास बसे हुये खनाबदोश साँटया जाति के परिवार के साथ अभी कुछ दिन पूर्व ही रात्रि में एक ओरा कार चालक द्वारा शराब के नशे में रहते हुये बेकाबू होकर उक्त कार को सडक किनारे झुग्गी में सो रहे खनाबदोश परिवार के ऊपर चढाने से उक्त परिवार के तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा आठ जने घायल हुये थे जिनमे से छह की हालत गंभीर होनें के कारण उन्हे रैफर किया गया था तब सूचना पाकर उक्त रात्रि में ही राजकीय अस्पताल पहुँचे विधायक राजेन्द्र प्रधान ने उक्त घटना पर गहरा दुख प्रकट किया व बताया कि उक्त खनाबदोश परिवारो के साथ पूर्व में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी तब भी उस समय मौजूदा विधायक व सरकार ने उक्त घटना को लेकर इन परिवारो के लिये कोई सुरक्षित रहने की समुचित व्यवस्था नही की थी लेकिन मै इस घटना से अन्दर तक आहत हूँ और इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है और इसी दिशा में ही विधायक राजेन्द्र प्रधान ने उक्त स्थान टीकाराम पालीवाल राजकीय विधालय के पास बसे हुये इन समस्त खनाबदोश परिवारो के लिये राज्य सरकार व नगरपालिका महवा से उन्हे नगरपालिका क्षेत्र में किसी सुरक्षित स्थान पर जमीन आवंटित कर वहाँ बसाने का करने का अनुरोध किया था उनके इस अनुरोध पर ही नगरपालिका महवा के द्वारा उक्त समस्त खनाबदोश परिवारो को राज्य सरकार द्वारा स्थायी रूप से जमीन आवंटित होने तक नगरपालिका क्षेत्र के सूरजकुण्ड की भूमि को उचित मानते हुये वहाँ अस्थायी रूप से रहने के लिये सहमति प्रदान करने के आदेश जारी किये गये है अब उक्त खनाबदोश साँटया जाति के परिवार जो कि वहाँ असुरक्षित रूप से सडक किनारे बसे हुये है वह उक्त निर्धारित स्थान सूरजकुण्ड की जमीन पर सुरक्षित रूप से रह सकेंगे और फिर भविष्य मे उक्त परिवारो को ऐसी दर्दनाक दुर्घटना का सामना नही करना पड़ेगा ।