Advertisement

बीकानेर-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य हेतू योग का प्रशिक्षण

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 30 अप्रैल मंगलवार
श्री डूंगरगढ़। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ संध्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विभाग की ओर से प्रदेश भर में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए योग द्वारा कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है उसी कड़ी में मंगलवार सुबह कितासर के मिनी सचिवालय में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आयुर्वेद औषधालय के योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा व ज्योति राजपुरोहित ने प्रोटोकॉल का सुनियोजित तरीके से अभ्य करवाया।कार्यक्रम में कितासर, धीरदेसर चोटियान, शीतल नगर आदि से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायका द्रोपति, इंद्रशीला, परमेश्वरी, मुन्नी, रूखमा, संतोष जाट, दुर्गा देवी, संतोष देवी, गायत्री देवी, भंवरी देवी, सुमन पुनिया, संतोष पुनिया, शांति, संतोष देवी, नीतू कंवर, पार्वती व्यास, सरोज देवी, अनसुईया इत्यादि ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। बच्चों के योग हेतू जेपीएस के बाल योगी योगानंद कालवा ने योग प्रदर्शन में अपनी भूमिका निभाई।
ओम कालवा ने योग प्रोटोकॉल में आसनों का नाम, अर्थ, विधि, समय, लाभ के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए अति आवश्यक दिशा निर्देश व सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सी एच ओ शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए योग को धरातल पर पूरी ईमानदारी के साथ करने की सलाह दी। योग प्रशिक्षण प्र कर रही महिलाओं ने सुझाव दिया कि विभाग द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है कि एक दिन के प्रशिक्षण प्राप्त कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्या योग की सारी जानकारी प्राप्त कर पाएगी ये कार्य जो योग में डिग्री डिप्लोमा कोर्स प्राप्त हैं उन्ही को सौंपा जाए उन्ही से नियमित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!