Advertisement

बीकानेर-बीकानेर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई, देश के कई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के बाद बढी चौकसी

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 30 अप्रैल मंगलवार
जयपुर सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बीकानेर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहां आने-जाने वाले यात्रियों सहित श्रमिकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच करने के बाद ही उसे विमान के कार्गो में रखा जा रहा है। बता दें बीकानेर एयरपोर्ट से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भरती है। पिछले तीन दिन में जयपुर, नागपुर, गोवा, कानपुर सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिल चुकी है। इस घटना के बाद बीकानेर एयरपोर्ट की सिक्युरिटी को अलर्ट मोड में कर दिया है। तीन दिन पहले ही यहां एयरपोर्ट सिक्युरिटी ने नाल पुलिस की मदद से ऑपरेशन अलर्ट अभियान के तहत एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की छानबीन की थी। एयरपोर्ट के सिक्युरिटी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट की सिक्युरिटी को लेकर किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद तीन दिन पहले डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद ली गई थी। हालांकि जांच के दौरान एयरपोर्ट की सिक्युरिटी में दखल डालने वाली ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। इसके बावजूद यहां आने-जाने वाले यात्रियों और बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!