न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 30 अप्रैल मंगलवार
श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन सबसे ज्यादा बहुतायत प्रयोग धड़ल्ले से होता है ।एक तरफ शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और पॉलीथिन के प्रयोग से हर रोज़ नालियों अवरुद्ध तथा सड़कों पे गन्दगियाँ फेल रही है ऐसे में कई शिकायतों, मीडिया में आलेखों, प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों के बाद आखिरकार मंगलवार को पालिका प्रशासन हरकत में आया पालिका ईओ शहर में निकले और पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर सख्ती दिखाई। पालिका ईओ संदीप विश्नोई, एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका दस्ता बाजार में पहुंचा और सब्जीमण्डी व कई दुकानों में पहुंच कर उपयोग में ली जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने की कार्यवाही की है। इस दौरान करीब 50 किलो पॉलीथिन जब्त कर उसे नष्ट किया गया एवं पॉलिथीन का प्रयोग करने पर एफआईआर की चेतावनी दी इस अभियान के दौरान बाजार में कई सब्जी विक्रेता व पॉलिथीन के होलसेल विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चलते बने व पालिका दस्ते के बाजार से जाने पर पुनः दुकान खोली गई।


बीकानेर-आखिर नगरपालिका प्रशासन जागा ईओ ने किया पॉलीथिन के लिए पाबंद दी कार्यवाही की चेतावनी


















Leave a Reply