महवा-न्यायालय परिसर में बेजुबान पक्षियों हेतु दी बौहरा ग्लोबल स्कूल द्वारा लगाए गये परिंडे
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
महवा तालुका विधिक सेवा समिति महुवा एवं दी बौहराज ग्लोबल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल महवा के तत्वाधान में सोमवार को न्यायालय परिसर महवा में बेजुबान पक्षियों हेतु इस भीषण गर्मी में पानी पीने के लिये परिंडें लगाकर प्रकृति में जीवों की रक्षा हेतु एक संदेश विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। इस अवसर पर न्यायालय महवा के न्यायिक अधिकारी-आशुतोष गौसिन्हा,अपर सैशन न्यायाधीश महवा-सुश्री नीतू भारद्वाज,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा- छवि सिहँल,न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा एवं बार काउंसिल अध्यक्ष ओमप्रकाश बैनीवाल,महवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी सहित महुवा बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम विद्यालय दी बौहराज् ग्लोबल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल महवा के डायरैक्टर विनय बौहरा,विकास बौहरा,संरक्षक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी,किरणमोहन अवस्थी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाँफ के सहयोग से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर न्यायालय के समस्त कर्मी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर सैशन न्यायाधीश आशुतोष गोसिन्हा द्वारा न्यायायल परिसर में परिंडों में नियमित रूप से पानी एवं साफ सफाई हेतु सबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कियें गयें एंव दी बौहराज् ग्लोबल स्कूल महवा के उपस्थित छात्र छात्राओ सहित स्टाँफ का न्यायालय कर्मियों ने धन्यवाद अदा किया।
ADVERTISEMENT