फतेहाबाद के ग्राम गुर्जा में रास्ते में निकलने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने पिता पुत्र को पीटा ,गंभीर घायल
रिपोर्टर कासिम मलिक
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम गुर्जा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने पिता पुत्र को पीट दिया । जिसके चलते दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम गुर्जा निवासी मनोज पुत्र फूल सिंह ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता फूल सिंह रविवार सुबह 10:00 बजे घर से निकल रहे थे। रास्ते में से गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी दबंगों ने उन्हें जमकर पीट दिया ।बचाने आए मनोज पर भी किसी धारदार हथियार से प्रहार कर दिया । जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। वही फूल सिंह के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।














Leave a Reply