ऐतिहासिक चैती मेला गोला में छेड़खानी करने वाले मनचलों को नहीं है प्रशासन का कोई खौफ।
लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ में 15 अप्रैल 2024 सोमवार से चल रहे ऐतिहासिक चैती मेला जो गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ और उप जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र की निगरानी में हो रहा है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए मेले में बहुत सी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
फिर भी अगर आप अपने परिवार के साथ मेले जा रहे है तो अपनी सुरक्षा खुद करें प्रसाशन से कोई मदद की उम्मीद न रखें क्योंकि कुछ असामाजिक तत्वों और मनचले लड़कों के ग्रुप मेले में घूमते रहते हैं।
इन मनचले लड़कों के द्वारा छेड़खानी करने पर अगर परिवार का कोई सदस्य इनका विरोध करता है तो ये अपने झुण्ड के साथ हाथपाई पर उतर आते है। इससे परिवार के साथ आया व्यक्ति दब जाता है इन मनचले गुंडों के आगे उसकी एक भी नहीं चलती और उसको अपने ही परिवार के सामने शर्मिंदा होना पड़ जाता है।सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद मेले में आने वाली महिलाओं,युवतियों और बालिकाओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतो का सामना करना पड़ रहा है और ये सबसे ज्यादा अश्लील हरकतें करने वाले मनचलों का ग्रुप झूले वाली गली में देखने को मिलते हैं। मेले में अश्लील हरकतें करने वाले असामाजिक तत्वों के गिरोह जो मेले में सक्रिय हैं जिनकी वजह से मेले में अशांति पैदा हो रही है और यही वजह है कि महिलाएं मेले में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।इसका जीता जागता उदाहरण 27 अप्रैल भोजपुरी कार्यक्रम के दिन देखने को मिला। इसकी शिकायत एक पत्रकार के द्वारा जब *डायल 112* पर की गई उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।