न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 28 अप्रैल रविवार
निकाह वाले दिन से ही अपनी बेगम को कम दहेज के उलाहना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और 17 वर्षों बाद मारपीट करके घर से बाहर निकालने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। बिग्गा बास निवासी शबनम पत्नी साजिद खोकर पुत्री गफूर सैयद ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसका निकाह 2007 में श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास निवासी साजिद खोखर के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही उसके ससुर उस्मान खोखर, सास आशिया, जेठ यूनुस और हारून कम दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और पीहर से और धन लाने की बात कहते रहे। इसके बाद आरोपी से पीड़िता को तीन संतान भी हुई परन्तु उसके बाद भी पीड़िता को आरोपी परेशान करते रहे। कुछ वर्षों पहले उसके पति साजिद विदेश कमाने के लिए चले गए तो उसके पीछे ससुर और दोनों जेठ ने बुरी नजर रखनी शुरू कर दी। ढाई वर्ष के बाद जब पति आया तो पीड़िता ने उसे सब बताया जिस पर पति ने पीड़िता को भला बुरा कहा और चुप करा दिया। पीड़िता ने बताया कि 26 अप्रैल को रात 9 बजे जब वह रसोई में काम कर रही थी तो उसके जेठूता सोहिल ने उसे पीछे से पकड़ लिया। जब उसने हल्ला किया तो सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और बच्चों सहित रात को 10.30 बजे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पीहर वालों को कॉल कर बुलाया। ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की।