न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर श्री डूंगरगढ़ 28 अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी खबर यहां के कांग्रेस नेता मूलाराम भादू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव का पद पर नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भादू को मनोनीत करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा है। महासचिव बनने के बाद भादू प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया। डोटासरा ने भादू को पार्टी कार्य मे जुटने एवं जनहित में जनविरोधी सरकार से संघर्ष करने को कहा है। भादू ने मनोनयन पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकूराम जुली व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर क्षेत्र से नियुक्त होने वाले भादू दूसरे नेता है। इससे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा इस पद पर रह चुके है। वहीं भादू गत दो विधानसभा चुनावों में क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी में भी सक्रिय रहे है एवं उन्हें प्रदेश महासचिव बनाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।
कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू को मिली प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी
मूलाराम भादू मिले प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से, जताया आभार