रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*कमीशनिंग का कार्य पूरी गंभीरता, सतर्कता से संपादित करायें, जो भी कार्मिक कमीशनिंग के कार्य में लगे हैं, वह संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को अंजाम देंअविनाश*
मैनपुरी 26 अप्रैल,जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने तहसील सदर स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराये जाने हेतु विधान सभावार आवंटित ईवीएम में कंडीडेट सेटिंग के कार्य का निरीक्षण करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कमीशनिंग का कार्य पूरी गंभीरता, सतर्कता से संपादित करायें, जो भी कार्मिक कमीशनिंग के कार्य में लगे हैं, वह संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को अंजाम दें, कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने तक सभी कार्मिक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूर्व वेयर हाउस पहुंचे, कैंडिडेट सेटिंग का कार्य बेहद सतर्क रहकर किया जाए, एक भी कर्मी की थोड़ी सी लापरवाही के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हो सकती है, इसलिए सभी कर्मी इस कार्य के महत्व को समझें और बेहद गंभीर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।
उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी, 110-करहल को आदेशित करते हुए कहा कि पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कमिश्निंग का कार्य संपादित कराएं, पूरी प्रक्रिया की निरंतर वीडियोग्राफी करायी जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति वेयर हाउस में प्रवेश न कर सके, वेयर हाउस में प्रवेश करने वाले, बाहर आने वाले प्रत्येक कार्मिक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की सघन तलाशी करायी जाये। उन्होने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि कमीशनिंग के कार्य पर नजर रखें, कमिशनिंग के दौरान की जाने वाली मॉक-पोल प्रक्रिया भी बेहद संवेदनशील है, सभी अधिकृत प्रतिनिधि मॉक-पोल की प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें, ताकि मतदान के दिन किसी के मन कोई संशय न रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, आर.एन. वर्मा सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।