पिंजरे से आजाद हुआ: गुरिंदर सिंह ढिल्लों —
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
पंजाब पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने तीस साल की नौकरी के बाद वीआरएस लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पिंजरे से आजाद महसूस कर रहे हैं और अभी देखते हैं किस्मत कहां लेकर जाती है। ढिल्लों का शुमार पंजाब पुलिस के काबिल आफिसर्स में किया जाता है। वे 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। ऐसे में चर्चा है कि ढिल्लों साहब किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। हालांकि वीआरएस लेने के पीछे उन्होंने अपनी सेहत का हवाला दिया है। बता दें कि इससे पहले पंजाब के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमपाल कौर ने भी वीआरएस लिया था , इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बठिंडा से लोकसभा का टिकट दिया था।