रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.26/04/2024
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
*जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज का परिणाम रहा शत प्रतिशत*
ललितपुर/बानपुर जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में कक्षा छठवीं से नौवीं व कक्षा ग्यारहवीं का परिणाम के साथ ही दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
ज़िले में ही नहीं प्रदेश में पुरस्कृत हुए छात्र/छात्राओं से सम्मानित जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्तम रिज़ल्ट से भरा रहा।
क्षेत्र का एकमात्र बारहवीं तक मान्यता प्राप्त जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज सदैव छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखता है।
दसवीं में मयंक 90% आलोक 88.50% एवं प्रदीप 88% अंक एवं बारहवीं क्लास में देवेंद्र 85%, नैनसी 84% एवं सानिया 82% अंक लाकर क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ.विकास जैन, प्राचार्य रामाधार त्यागी, संतोष तिवारी,ग्यासीराम कुशवाहा,दीपक नामदेव,राकेश घोष,राकेश नामदेव,अमित राजौरिया,कुलदीप कुमार,दिवस रावत,रोहित यादव,गीता यादव,सुनील परिहार,सुनील कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।
*सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट*