रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित।131 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण*
मैनपुरी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिले में 131 बच्चे पास हुए। जागीर से 68 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पांच नवंबर 2023 कोकराई गई। सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को अगले चार वर्ष पढ़ाई करने पर प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में जिले से 1251 आवेदन हुए थे। 134 छात्र-छात्राओं के लक्ष्य के सापेक्ष 131 को सफलता मिली। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 में पढ़ाई करने पर 4 वर्षों तक 1000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति मिलेगी।