Advertisement

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ के साथ बैठक की गयी। 

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

 

जनपद-जौनपुर

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में जौनपुर सदर, मल्हनी व जफराबाद विधानसभा की बीएलओ के साथ बैठक की गयी।

बीएलओ को प्रेरित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर अब तक बीएलओ का कार्य सराहनीय रहा है, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अब बीएलओ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरुकता के अभियान संचालित करें। इसमें स्थानीय विद्यालयों का सहयोग भी ले। क्षेत्रवासियों को आगामी 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाय।

बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सघन स्वीप गतिविधिया संचालित करें। घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें तथा ’’घर आजा परदेसी’’ कार्यक्रम के तहत जो मतदाता किन्हीं कारणों से गांव से बाहर है उन्हें मतदान हेतु आमंत्रण पत्र व्हाट्सअप करें और उनसे वॉयस या विडियो काल करके बात करते हुए उन्हें 25 मई को आकर मतदान करने के लिए आग्रह करें तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करायें।

बीएलओ समय से मतदाता पर्ची व मतदाता गाइड को वितरित करें, तथा मतदान दिवस के दिन बूथ पर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। वोटर टर्न आउट को बढ़ाने में बीएलओ की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अतः सर्वश्रेष्ठ मतदान प्रतिशत वाले बूथ के बीएलओ को आई फोन से सम्मानित किया जायेगा, तथा अच्छा कार्य करने वाले अन्य बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व अलग से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!