अपने जीवन में सफल होना है, तो सफलता की होड़ में सफलता के पीछे नहीं भागना चाहिए
*बिनावर बदायूं उत्तर प्रदेश*
ग्राम करतोली के होनहार छात्र किशनजीत पुत्र नरेश पाल ने हाई स्कूल की परीक्षा में 533 (88.33%) अंक प्राप्त कर पूरे जिले में अपने गांव, विद्यालय तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया है, गांव में रहकर और खुद अपनी मेहनत से 533 मार्क लाना बहुत ही बड़ी बात है, किशनजीत विजय – नगला के शिवराज सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र है, स्कूल के अध्यापकों ने बताया, की किशनजीत बहुत ही होनहार तथा गहन अध्ययन करने वाला विद्यार्थी है, जानकारी प्राप्त करने पर पता चला , की किशनजीत के पिताजी का निधन 10 वर्ष पहले हो गया था, और 1 साल पहले ही उसके भाई की मृत्यु भी हो गई थी, इतनी कठिन परिस्थितियों में रहकर अपनी पढ़ाई को लगातार बनाए रखना, और इतने अच्छे मार्क लाना अपने आप में काबिले तारीफ है। किशनजीत का कहना है कि, अगर आपको अपने जीवन में सफल होना है, तो सफलता की होड़ में सफलता के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि सफल आदतें बनानी चाहिए। और खुद पर और अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण होना चाहिए।