रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 25/04/2024
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
*कलेक्ट सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व हीट वेव समीक्षा बैठक हुई संपन्न*
ललितपुर । गुरूवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व सिंचाई विभाग के संबंध में कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में एवं शासनादेश के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व हीट वेव समीक्षा बैठक कर योजना तैयार किए जाने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी संबंधित विभाग उपस्थित रहे अपर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में समस्त लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि हीट वेव में क्या-क्या बेहतर व्यवस्था किस तरीके से किया जाना चाहिए और किस तरीके से किया जा रहा है एवं बाढ़ पूर्व तैयारी कंट्रोल रूम की स्थापना प्रभारी सूची को अपडेट करना मध्य प्रदेश से समन्वय स्थापित करना संबंधित बांधों में पुलिस गस्त टीम को अपडेट करना तहसील स्तर से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्तर से नाविक गोताखोर एवं वॉलिंटियर्स को अपडेट करना बाढ़ चौकिया में प्रभारी कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर नाम अपडेट करना सुखाकर योजना अपडेट करने से संबंधित समस्त विभागों को निर्देश दिया गया तथा हीट वेव के समय समय पर स्वास्थ्य विभाग पशु विभाग कृषि विभाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में मौसम विभाग के अलर्ट के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जाना अनिवार्य है तथा लोगों को जागरूक करने हेतु लेखपाल के माध्यम से आंगनबाड़ी आशा बहू के माध्यम से एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से लोगों को समय-समय पर जागरुक करते रहना चाहिए एवं मौसम विभाग पृथ्वी विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अलर्ट को आम जनमानस तक पहुंचाया जाए इत्यादि पर चर्चा की गई सभी तहसीलों में ओ.आर.एस का टेबल समस्त तहसीलों में अपडेट किया जाए जिससे तहसीलों में आने जाने वालों को heatwave से प्रभावित होने पर या छोटे बच्चों महिलाओं बूढ़ों को ओ.आर.एस. पैकेट वितरित किया जाए एवं कर्मचारियों को ओ.आर.एस. की उपलब्धता रहे हीट वेव के समय विभिन्न बातों का ध्यान रखा जाए समस्त डिपार्टमेंट में शीतल जल एवं छाया की व्यवस्था की जाए मजदूरों का टाइम चेंज किया जाए हिट अलर्ट होने पर विद्यालयों का समय परिवर्तन किया जाए तथा पोस्टर निबंध कविता आज की प्रतियोगिता कराई जाए शिक्षा विभाग को भी निर्देश जारी किए गए तथा श्रम विभाग जल संस्थान नगर पालिका को भी निर्देश जारी किया गया कि उनके यहां से गठित टीम मंडी परिसरों में एवं दुकानों में कटे हुए फलों में रोक लगाया जाए खाद्य पूर्ति विभाग भी अपडेट रहे सभी मतदान केदो में हीट वेव के पोस्टर लगवाए जाएं तथा हीट वेव से संबंधित पोस्ट समस्त bootho me chashpa करवाया जाए । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सिंचाई खंड प्रथम अधिशासी अभियंता,सिंचाई खंड बाढ़ नोडल अधिकारी,सभी तहसीलों से तहसीलदार,पंचायत राज अधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ देशराज तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह आदि मौजूद रहे।
*सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट*