रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग का कार्य दि. 26 अपैल को प्रातः 10 बजे से तहसील सदर स्थित वेयर हाउस में होगा प्रारंभ- जिला निर्वाचन अधिकारी।*
*उम्मीदवारों द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कमिशनिंग कार्य के दौरान मॉक-पोल की प्रक्रिया होगी सम्पन्न-अविनाश।*
मैनपुरी 25 अपै्रल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाताओं को उनके निवास पर डाक मतपत्र से मतदान कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जनपद में उक्त श्रेणी के 195 मतदाता हैं, जिनसे मतदान कराने हेतु विधानसभा 107- मैनपुरी क्षेत्र के पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी शौर्य बर्धन राठौर नायब तहसीलदार, सहायक मतदान अधिकारी बसन्त दुबे राजस्व निरीक्षक, राजीव दुबे लेखपाल, माइक्रो ऑर्ब्जवर प्रभात कुमार सिंह क्लर्क भारतीय स्टेट बैंक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आशाराम संग्रह सेवक, पोलिंग पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी हेरेन्श कर्दम नायब तहसीलदार सदर, सहायक मतदान अधिकारी राम बहादुर राजस्व निरीक्षक, प्रदीप कुमार लेखपाल, माइक्रो ऑज्बर्वर उमा शंकर कैशियर बैंक ऑफ बड़ौदा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कुमार संग्रह सेवक, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 108-भोगांव में पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी अखिल गोयल नायब तहसीलदार कुरावली, सहायक मतदान अधिकारी अतर सिंह राजस्व निरीक्षक, अंकित कुमार लेखपाल, माइक्रो आर्ब्जवर फिरोज कुमार क्लर्क बैंक ऑफ बड़ौदा, चतुर्थ श्रीणी कर्मचारी रोहित नन्दन चैनमैन, पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी बृजेश कुमार नायब तहसीलदार भोगांव, सहायक मतदान अधिकारी सुरेश चन्द्र राजस्व निरीक्षक, अमित कुमार लेखपाल, माइक्रो ऑब्जर्वर रवीन्द्र सिंह क्लर्क भारतीय स्टेट बैंक आगरा रोड को तैनात किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 109-किशनी पोेलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी संदीप कुमार नायब तहसीलदार भोगांव, सहायक मतदान अधिकारी अरविन्द कुमार राजस्व निरीक्षक, सुरजीत सिंह लेखपाल, माइक्रो आब्जर्वर शुभम कुमार लिपिक भारतीय स्टेट बैंक करहल, पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार किशनी, सहायक मतदान अधिकारी बृजेश कुमार राजस्व निरीक्षक, सत्येन्द्र सिंह लेखपाल, माइक्रो आब्जर्वर दीपक कुमार सहायक प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 110-करहल हेतु पोलिंग पार्टी संख्या-01 में मतदान अधिकारी संतोष कुमार राजौरिया नायब तहसीलदार करहल, सहायक मतदान शैलेश कुमार राजस्व निरीक्षक, ललित लेखपाल, माइक्रो आब्जर्वर रिंकू चाक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक स्टेशन रोड एवं पार्टी संख्या-02 में मतदान अधिकारी रोहित यादव नायब तहसीलदार घिरोर, सहायक मतदान अधिकारी शीलेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक, ललित किशोर लेखपाल, माइक्रो आब्जर्वर दिनेश चन्द सहायक, यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस क.लि. एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी कैलाश चन्द्र संग्रह सेवक को तैनात किया गया हैै। उन्होंने कहा कि टीम संबंधित मतदाता के निवास के पते पर जाकर आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए मताधिकार करायेगी, पूरी प्रक्रिया की निरंतर वीडियोग्राफी भी होगी।
श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का विधानसभा बूथवार आवंटन सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया जा चुका है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कमिशनिंग का कार्य दि. 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से तहसील सदर स्थित वेयर हाउस में प्रारंभ होगा। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि अपने-अपने अधिकृत प्रतिनिधियों को कमिशनिंग कार्य के दौरान वेयर हाउस पर उपस्थित रहने हेतु आदेशित करें, अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही कमिशनिंग के दौरान मॉक-पोल की प्रक्रिया भी कराई जाएगी।