रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*रोडवेज बस ने टेम्पू मारी टक्कर।वृद्धा की मौत चालक सहित चार लोग घायल*
मैनपुरी। थाना भोगांव क्षेत्र में रोडवेज की बस ने बुधवार की शाम बेवर रोड पर सवारियों से भरे टेम्पू में टक्कर मार दी टक्कर लगने से टेम्पू पलट गया सवारियों में चीख पुकार मच गई
चीख पुकार सुनकर राहगीर व स्थानीय लोगों ने टेंपू में फसे लोगो को बाहर निकाला इस दुर्घटना में एक वृद्धा की मौत हो गई। जबकि चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव का है। गांव निवासी शकुंतला देवी (75) बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में आई थीं। देर शाम टेंपो से गांव वापस लौट रहीं थीं। भोगांव थाना क्षेत्र के बेवर रोड पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपो पलट गया। सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर राहगीर व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। टेंपो में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में शकुंतला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया