रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*भोगांव विधानसभा के गांव सीलबंत पहुंची डिंपल यादव लोकतंत्र और संविधान बचाने के नाम पर मतदाताओं से मांगे वोट*
मैनपुरी भोगांव विधानसभा के गांव सीलबंत पहुंची डिंपल यादव लोकतंत्र और संविधान बचाने के नाम पर मतदाताओं से मांगे वोट
भाजपा का नाम लिए बगैर डिंपल यादव ने कहा दबाव की राजनीति करने वालों को सत्ता से होगा हटाना। जो युवाओं को नहीं दे सके रोजगार किसानों की समस्याओं को नहीं कर सके हल उन्हें सत्ता से करना होगा बेदखल
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जसवंतनगर में होने वाली सभा को लेकर डिंपल यादव बोली लोकतंत्र में सबको हर जगह जाने का अधिकार है वह देखें की विकास कैसे होता है अगर इच्छा शक्ति और ईमानदारी से कार्य करना है तो बड़ी संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया जा सकता है!
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी हमलावर आज से नहीं है उसने रोजगार न देकर नौजवानों पर हमला किया है किसानों की समस्याओं का हाल न करके किसानों पर हमला किया है कोई ऐसा वर्ग नहीं छोड़ा है जो भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान ना हो भाजपा ने जो कहा वह बिल्कुल नहीं किया है इसलिए यह चुनाव लोकतंत्र संविधान बचाने का चुनाव है इस चुनाव में सबको मिलकर भाजपा को हटाने के लिए मतदान करना होगा ।