रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*माहौल बिगड़ने का प्रयास:किशनी क्षेत्र के ग्राम सठिगमा में अराजक तत्वों ने बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त*
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अराजक तत्वों ने माहोल बिगाड़ने का प्रयास किया थाना क्षेत्र के गांव में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।जानकारी मिलते ही किशनी थाना पुलिस और सीओ भोगांव मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालते हुए नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने वही मूर्ति को सही कराने की बात कही है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव सठिगमा का है। गांव की एक समिति ने अपने गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गांव में बनवाकर लगवा दिया था। मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने रात में हाथ तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने जैसे ही मूर्ति को देखा वैसे ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
किशनी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह अपने दलबल के साथ गांव में पहुंच गए, जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझकर मामले को शांत किया। उसके बाद पुलिस ने तत्काल नई मूर्ति मंगाकर लगाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने अपने गांव में ही बनवाई गई बाबा साहब की मूर्ति को बदलवाने की मांग को रद्द करते हुए फिर उसी मूर्ति को सही कराने की बात कही। जिस पर आला अधिकारियों ने उसी मूर्ति को सही कराने की मांग मानते हुए मूर्ति को सही कराने का कार्य शुरू करा दिया है।