रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*दर्दनाक हादसा: महिला की साड़ी थ्रेसर में फंसने से मौके पर हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*
मैनपुरी।बिछवां थाना क्षेत्र में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई महिला खेतों पर गेहूं की श्रेसिंग करा रही थी अचानक महिला की साड़ी थ्रेसर में फंसने से मौके पर पर मौत हो गई। जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर काफी गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिवार में आकस्मिक हुई महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला बिछवां थाना क्षेत्र के भाघीला गांव से का है। थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर भगोली निवासी पातीराम की पत्नी मालती देवी अपने खेतों पर गेहूं की श्रेसिंग कराने के लिए गई थी। तभी अचानक कटाई के दौरान उनकी साड़ी थ्रेसर मशीन में उलझ गई और थ्रेसर मशीन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही गांव में हड़कंप पहुंच गया देखते ही देखते काफ़ी ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हों गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।