*भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने जा रहा है श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ*

आगामी 29 अप्रैल से 07 मई तक कैंपियरगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बिशुनपुर,में आयोजित होने जा रहे,श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ,भव्य एवं दिव्य होगा।
जिसकी कलश यात्रा पूरे धूम धाम से 29 अप्रैल को ब्राह्मणों की देख रेख में गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी।
व्यास पीठ से आचार्य राधा प्रेमी “राजन जी महाराज” के कोमल शब्दों में श्रीमद्भागवत प्रेमी कथा का श्रवण करेंगे।

इस ज्ञान महायज्ञ के मुख्य यजमान श्री संतराम यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सोनमती देवी हैं,तथा मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान श्री अखिलेश यादव जी हैं।
व्यास पीठ से आचार्य राधा प्रेमी “राजन जी महराज” का कथा दिन में अपराह्न 01 बजे से सायं 04 बजे तक एवं रात्रि 08 बजे से श्रीहरि इच्छा तक चलता रहेगा।
कथा दौरान प्रभु के विभिन्न स्वरूपों का झांकी के माध्यम से दर्शन भी प्राप्त होगा।
*सत्यार्थ वेब न्यूज*
*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
Mon.9670089541.
महराजगंज 25/04/024














Leave a Reply