Advertisement

तपती धूप में सुख रहे हैं हैंडपंप |

चिंता : तपती धूप में सुख रहे हैं हैंडपंप

इस प्रचण्ड गर्मी,तपती धूप और बढ़ती लू के मौसम में लोगों की घरों के आंगन में लगा हैंड पंप सुख जा रहे हैं।जिससे ग्रामीणों के माथे पर चिंता साफ झलक रही है।

उधर मौसम के कहर से लोग करीब एक पखवाड़े से परेशान हैं।दोपहर करीब 12 बजे के आसपास 39 किमी.प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।प्रारेशानी इस कदर बढ़ी है कि बाहर निकलने के लिए भी लोग कई बार सोच रहे हैं,इस लग्न के मौसम में भी बाजारों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

 

यदि कोई किसी काम से बाहर निकल भी रहा है तो,अविलंब काम खत्म कर घर लौट अपने आप को कैद कर ले रहा है।

प्रचण्ड गर्मी,चिलचिलाती धूप की तपन आंधी के साथ भीषण लू में छोटे बच्चों,छात्र – छात्राओं का सबसे बुरा हाल है।पढ़ाई की चिंता के बीच लू के थपेड़ों को देखकर अभिभावक काफी चिंतित हैं।

 

अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अब अप्रैल के आखिरी दिन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बुधवार की सुबह सूरज कुछ ज्यादा ही सितम ढाया।धूल भरी आंधी चलने से तमाम ऐसे लोग रहे,जो घरों से बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज किया।ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी पूरी तरह सन्नाटे के साए में है।तल्ख होती जा रही धूप और प्रचण्ड होती लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है।ऐसे में जहां स्कूली बच्चों,छात्र छात्राओं को जहां मुश्किलों का कठिन सामना करना पड़ रहा है,वहीं अभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर की आंगन में लगा हैंड पंप पानी छोड़ रहा है।जो काफी प्रयास के बाद हैंड पंप से पानी निकल पा रहा है।जिससे ग्रामीणों में चिंता साफ झलक रही है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता राज़

Mon-9670089541

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!