रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 24/04/2024
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
*मॉक ड्रिल करके जन समुदाय एवं कर्मचारियों को किया जागरूक*

ललितपुर । बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,अग्निशमन विभाग,सिंचाई विभाग के समन्वय से जिला महिला अस्पताल,गल्ला मंडी परिसर एवं सिंचाई खंड के वन रेंज क्षेत्र में वन विभाग में मोक्स ड्रिल करके जन समुदाय एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया ।
अग्निकांड के प्रभाव को कम करने हेतु किस तरीके से किन विभागों के समन्वय से अग्निकांड जैसी आपदा से जन समुदाय एवं वन जीव पेड़ पौधों अनाज इत्यादि को बचाया जा सकता है । गर्मी ऋतु में हीट इफेक्ट होने से शोर्ट सर्किट एवं टेंपरेचर अधिक बढ़ने से विभिन्न तरीके से आग लग जाती है व बहुत ज्यादा हानि का सामना करना पड़ता है ।
शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी एवं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता व वन विभाग एवं वन रेंज की मॉक ड्रिल में संभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में,सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता एवं सिंचाई भाग के समस्त कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर देशराज महामारी रोग विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य टीम तथा अग्निशमन टीम से मोहम्मद हाशमी राहुल जिला अस्पताल में महिला चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ समस्त चिकित्साक एवं नर्स टीम समस्त स्वास्थ्य टीम के साथ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आपदा मित्रों ने बढ़ चढ़कर अग्निकांड से बचाव हेतु भीड़ प्रबंधन राहत एवं रेस्क्यू टीम में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया ।

जिसमें ललितपुर से समस्त आपदा मित्रों ने बढ़ चढ़कर मॉक ड्रिक का हिस्सा रहे संचालन आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने सभी मॉक ड्रिक का संचालन किया गया ।
*सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट*

















Leave a Reply