रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*चोरों ने मकान में नकव लगाकर लगभग पांच लाख नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम*
मैनपुरी। थाना भोगांव क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया इस चोरी की घटना में मकान में रखी अलमारी और बक्सों में रखे करीब पांच लाख रुपये के जेवर और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला इतवारी निवासी सर्वेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि 18 अप्रैल को वह रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था । घर में अन्य परिजन आंगन में सो रहे थे, रात में किसी समय चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। देर रात को जब वह घर वापस लौटे तो दरवाजा खोलना चाहा। दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलने के बाद जब अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखे अलमारी और बक्सा खुले पड़े हुए थे। मकान के पिछले हिस्से में नकब लगा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सर्वेश ने बताया कि चोर करीब तीन लाख से अधिक के जेवर करीब दो लाख रुपये की नकदी आदि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।