अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
ये जन सैलाब है प्रेम का, विश्वास का, अपनत्व का।
आज शहर नरसिंहपुर में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री संजय शर्मा जी के जनसंपर्क के दौरान रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह। जनता ने ही मांगा जनसेवक के लिए वोट।
इस अवसर पर जनार्दन ने सम्पूर्ण ऊर्जा, उमंग और उत्साह से श्री संजय शर्मा जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देवतुल्य मतदाताओं से मतरूपी आशीर्वाद प्रदान कर प्रचंड मतों से श्री संजय शर्मा जी को विजय श्री दिलाने का आग्रह किया।