सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
रायपुर, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा कहा गया है कि भारत चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
एवं कार्यवाही के नाम पर विरोधी और इंडिया गठबंधन के दलों को परेशान किया जा रहा है। विदीत हो कि शिवसेना द्वारा मा जगदंबे की आराधना जय भवानी शब्द को लेकर अपना निर्वाचन कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।जिस पर चुनाव आयोग द्वारा आपत्ति लिया गया है। एवं चुनाव आयोग द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप ‘ जय भवानी’ नहीं कह सकते। शिवसेना पूछने चाहती है क्या हम अपने मां जगत जननी का नाम लेकर भी अपना शुभ कार्य नहीं कर सकते ।दूसरी ओर सत्ताधारी दल द्वारा खुलेआम अराजकता पूर्ण भाषण दिया जा रहा है ।धार्मिक चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। धार्मिक नारों का उपयोग किया जा रहा है। धर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। उस पर चुनाव आयोग भांड की तरह चुप बैठा हुआ है। शिवसेना देश की उच्चतम न्यायालय से मांग करती है कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग पर कड़ी कार्रवाई की जाए।