रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
फिरोजाबाद लोकसभा में मतदान के प्रति रुझान
फिरोजाबाद में हमारे सहयोगी रिपोर्टर वेद प्रकाश शर्मा ने विभिन्न क्षेत्र ने दौरा किया और हर समाज, हर वर्ग , के महिलाओं पुरुषो , यहां तक कि बच्चो से बातचीत की , जिसमे 2024 लोकसभा के मुद्दे,समस्याएं,झुकाव,रुझान पर बातचीत करके,सवाल जवाब करके अनुमानित प्रतिशत निकाला गया,जिसमे सपा की तरफ मुस्लिम का झुकाव और विश्वास कम हुआ है, सपा गांव देहात और यादवों में राहत लेती दिख रही है, मुस्लिम खुलकर अभी कुछ नही कह रहा है, कुछ से बातचीत के आधार पर उधोग जगत, शिक्षा जगत, समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े भाजपा के प्रत्याशी की तरफ थोड़ा बहुत ध्यान लगाए है, बसपा के चौधरी बशीर को मुस्लिम से ज्यादा उम्मीद है
हमारे संवाददाता एवं ब्यूरो चीफ ने बातचीत को समझकर एक अनुमानित प्रतिशत निकाला है
जिसमे आज 24/04/24 दोपहर 2 बजे तक
सपा अक्षय यादव 47 प्रतिशत
भाजपा ठाकुर विश्वदीप सिंह जी 37 प्रतिशत
बसपा 18 प्रतिशत की संभावना है
आंकड़े एवं समीकरण शुक्रवार की नमाज के बाद तेजी से बदलने की खबरे है ।।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सहयोगी रिपोर्टर वेद प्रकाश शर्मा