Advertisement

गोला गोकर्णनाथ में चैती मेले की धूममौत का कुआं बना आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं बना आकर्षण का केंद्र

अंकित वर्मा

जिला ब्यूरो प्रमुख

लखीमपुर खीरी

अंशू कुमार  वर्मा संवाददाता की रिपोर्ट

 

*मौत का कुआं बना आकर्षण का केंद्र*

जिला लखीमपुर के गोला नगर का विख्यात चैती का मेला धूम मचा रहा है, चैती मेला देखने दूर-दूर से लोग आते हैं होली के बाद लगने वाला यह मेला प्राचीन काल से लग रहा है! यह मेला लगभग 20 दिन के लिए लगा रहता है और इस मेला के करने का जिम्मा नगर पालिका के अधिकार में होता है, मेला में आइसक्रीम, चाट पकौड़ी, सॉफ्टी , खिलौने, दुकान, फास्ट फूड की दुकानों पे लोगो की भारी भीड़ देखी जा सकती है! मेला में कई प्रकार के झूले लगे हुए हैं और वही मौत का कुँआ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है! मौत का कुआँ को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही, कलाकार अपने हैरतअंगेज स्टंट से लोगो का भरपूर मनोरंजन कर रहे है और स्टंट बाजी देख दर्शक ताली बजा रहे! प्रमुख स्टंट बाज गुलशाद खान ने इंटरव्यू मे बताया की वह मुजफ्फरनगर के निवासी हैं ! स्टंट बाजी केरल में सीखा था, इसको सीखने में लगभग 2 साल लगे! विधवत सीखने के बाद कई जगह स्टंट बाजी के प्रोग्राम करते रहे!
बाइक स्टंट बाजी उनके जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है! इस से ही वह जीवन यापन करते हैं! विशेष संवाददाता एवम जिला न्यूज ब्यूरो अंकित वर्मा के द्वारा स्टंट के खतरे के बारे में पूछे जाने पर गुलशद ने बताया कि स्टंट बाजी मे खतरा तो होता है स्टंट बाजी में विशेष सावधानी रखनी पड़ती है! ये मानिये कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी! कार के साथ 5 बाइकों के साथ स्टंट करते है! दिलशाद खान बताते हैं आरुषि, आरिफ निजाम सहित 10 लोग की टीम काम करती है! टीम के सभी लोग स्टंट में ट्रेड होते हैं!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!