अंकित वर्मा संवाददाता
लखीमपुर खीरी

ग्रामीणों ने हाथ से ही सड़क उखाड़ दी।
लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र अंतर्गत हाल ही में बनाई गई सड़क की हालत जर्जर हो गई। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को हाथों से ही उखाड़ कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्रामीण हाल ही में बनाई गई सड़क को हाथों से उखाड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 पटेल नगर चौधरी पूर्व में मंडी समिति द्वारा निर्माणाधीन लिंक मार्क की गुणवत्ता काफी खराब होने के कारण वार्ड वासियों के द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया और विरोध प्रदर्शन सड़क को हाथों से उखाड़ कर किया गया।
ठेकेदार पर अनियमितता का आरोप
लोगों ने बताया कि मंडी समिति के मद से बनवाई जा रही सड़क का शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के हाथों से कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार कुछ चुनिंदा लोगों से मिलकर सड़क का निर्माण कर रहा है। बताया कि सड़क अस्थाई रूप से बनवाई जा रही है, जिसके चलते गुणवत्ता में काफी कमी है। इंटरलॉकिंग होने से पहले सिर्फ बालू का पटाव किया गया है और पत्थर भी नहीं डाला गया। एक बार पूरी तरीके से सड़क बन भी नहीं पाई और उखड़ना शुरू हो गई है।















Leave a Reply