28 अप्रैल को लगाया जा रहा है मेडिकल कैंप
: रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
आगामी रविवार 28 अप्रैल को पठानकोट स्थित पटेल चौक पर डाक्टर एसपी गुप्ता क्लिनिक पर आम लोगों के लिए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ एस पी गुप्ता ने बताया कि इस कैंप का समय सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। कैंप में विभिन्न रोगों के उपचार संबंधी मरीजों को फ्री में दवाईयां दी जाएगी। हमारे माध्यम से डॉक्टर गुप्ता ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस कैंप में शामिल हो ताकि उनको इस कैंप का फायदा मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि यह कैंप उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा जिन्हें जोड़ो के दर्द, बीपी और शुगर की समस्या है।