Advertisement

इंडिकेटर दिए बिना ट्रक चालक ने हाइवे पर बैक लिया, टकराया पिकअप से, तीन हुए चोटिल, मामला दर्ज।

http://satyarath.com/

न्यूज़ मनोज श्री डूंगरगढ़ 22 अप्रैल
हाइवे पर रविवार रात करीब 2 बजे बिना इंडिकेटर दिए हुए एक ट्रक चालक ने बैक लिया। पीछे से ओवरटेक का प्रयास कर रही पिकअप उससे टकरा गई। पिकअप मालिक 35 वर्षीय तेजाराम पुत्र नागरमल माली निवासी राजलदेसर ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस को बताया कि वह बीकानेर से राजलदेसर जा रहा था। रास्ते में कितासर के पास एक ट्रक बिना इंडिकेटर व सडक़ पर निशान लगाए रूक हुआ था। उसने अपनी मालवाहक पिकअप से उसे आवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से आते वाहन को देखकर वह रूक गया। उसके बाद जैसे ही वह ओवर टेक करने आगे बढ़ा तो ट्रक ड्राइवर ने बिना कोई लाइट दिखाए ट्रक को बैक ले लिया और पिकअप से टकरा गया। इससे पिकअप सवार श्रमिक कन्हैयालाल उसका पुत्र हितेश व मुकेश सांसी घायल हो गए। परिवादी ने बताया कि ट्रक ड्राईवर नशे में था व उसकी लापरवाही के कारण पीडित को डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!