न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 22अप्रैल सोमवार
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी लॉरेंस गैंग के गुर्गे पंजाब निवासी सचिन थापन बिश्नोई को जोधपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लेकर आई है। जिसे सेंट्रल जेल की एक विशेष जेल में रखा गया है। सचिन शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर रंगदारी के लिए फायरिंग का आरोपी है। और कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला गया था। सचिन को जोधपुर जेल में रखने के बाद वहां की सुरक्षा को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंजाब निवासी सचिन थापन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर गैंगस्टर है। आपको बता दे कि 29 मई 2022 को सिंगर सिद्ध मूसेवाला की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस व गोल्डी बरार ने इसकी जिम्मेदारी दी थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस के गुर्गे सचिन थापन की भूमिका सामने आई थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाकर
सचिन को अजरबेजान से पकड़कर दिल्ली लाया गया था।