Advertisement

मथुरा : सड़क के बीचों बीच रखे ट्रांसफार्मर में लगी विकराल आग, व्यापारी सहमे।

www.satyarath.com

रिपोर्टर गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा, उत्तर प्रदेश 

 

• सड़क के बीचों बीच रखे ट्रांसफार्मर में लगी विकराल आग, व्यापारी सहमे

 

satyarath.com

मथुरा । कोतवाली रोड पर सड़क के बीचों बीच रखे एक विशाल ट्रांसफार्मर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे स्थानीय व्यापारी सहम गये।शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार होली गेट कोतवाली रोड पर विद्युत विभाग सड़क के बीचों बीच स्थित दो विशालकाय ट्रांसफार्मरों से व्यापारी व जनता को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगे एक विशाल ट्रांसफार्मर ने तो इस भीड़-भाड़ भरे मुख्य मार्ग को लगभग आधा ही कर दिया है और अपनी जद में आ रही दुकानों के व्यापार को भी चाौपट कर रखा है। अनेक बन्दर व पशु इस ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं।आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दोपहर में बंदरों द्वारा तारों पर झूलते हुए ट्रांसफार्मर में आग लग गई तुरन्त ही आग ने इतना विकराल रूप धारणकर लिया कि पूरा ट्रांसफार्मर और उसका बोनट धूं धंू कर जल जिसे देखकर व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया और व्यापारियों कोअपनी दुकानों तक के विध्वंस की चिंता सताने लगी, सड़क के दोनों और कर्फ्यू सा लग गया I फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

ट्रांसफार्मर में भीषण आग पकड़ने से किसी भी समय हादसा हो सकता है ट्रांसफार्मर फट सकता था और जनहानि या फिर जान माल की दोनों की हानि हो सकती है। इसको देखते हुए कोतवाली रोड व्यवसायी समिति और होलीगेट व्यवसायी समिती के व्यापारियों में बड़ा रोष व्याप्त है जनता एवं व्यापारी दोनोें ही प्रशासन को इस अनदेखी के लिए कोस रहे हैं । ट्रांसफार्मर की वजह से आये दिन इस क्षेत्र में जाम लगे रहते हैं, जिससे जनता को बड़ी परेशानी होती है । सड़क के बीचों-बीच और प्रशासन शासन आंख बचकर निकल जाता है I व्यापारियों ने शासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की जिससे उनके जान और माल की सुरक्षा हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!