संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से कि जा रही है अपील
चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित रिश्वत देना, रिश्वत लेना, उम्मीदवारों, मतदाताओं या किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाना भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 171 बी और धारा 175 सी के तहत अपराध है। ऐसा अपराध करने वाले व्यक्ति को दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक शिकायत नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहता है और यदि चुनाव से संबंधित रिश्वतखोरी और धमकी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो जिला निर्वाचन अधिकारी के दूरभाष नंबर 18002331809 पर संपर्क करके तुरंत सूचित किया जा सकता है। इसके अलावा सी-विजिल एप पर भी फोटो/वीडियो के साथ शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. नागरिक कलेक्टोरेट में आचार संहिता कक्ष की मेल आईडी mcc.sangli@gmail.com पर जिला स्तरीय शिकायत नियंत्रण कक्ष (24 x 7) पर भी जा सकते हैं। यह जानकारी आचार संहिता कोषांग की नोडल अधिकारी एवं रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ज्योति पाटिल ने पत्र के माध्यम से दी है। जिला प्रशासन सभी से 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने और देश के लोकतंत्र को समृद्ध बनाने की अपील कर रहा है.।
*जिले में 24 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे*जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 मई 2024 को हो रहा है और जिले में 24 लाख 36 हजार 820 मतदाता लोकसभा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.राजा दयानिधि की जानकारी के अनुसार इनमें 12 लाख 43 हजार 397 पुरुष मतदाता, 11 लाख 93 हजार 291 महिला मतदाता और 132 तृतीय पक्ष के मतदाता शामिल हैं। मिरज विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 208 पुरुष एवं 1 लाख 61 हजार 83 महिला एवं 25 तृतीय पक्ष के मतदाता हैं। सांगली विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 70 हजार 542 पुरुष और 1 लाख 67 हजार 889 महिलाएं और 66 तीसरे पक्ष के मतदाता, पलुस-काडेगांव विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 43 हजार 49 पुरुष और 1 लाख 41 हजार 518 महिलाएं और 8 तीसरे पक्ष के मतदाता, खानापुर में विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 71 हजार 333 पुरुष एवं 1 लाख 64 हजार 156 महिला एवं 18 थर्ड पार्टी मतदाता हैं। तासगांव-कवाठेमहंकल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 54 हजार 107 पुरुष और 1 लाख 46 हजार 869 महिला और 3 तृतीय पक्ष के मतदाता, जाट विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 48 हजार 785 पुरुष और 1 लाख 33 हजार 511 महिला और 4 तृतीय पक्ष के मतदाता, 1 लाख 37 इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में 100945 पुरुष और 1 लाख 33 हजार 475 महिला और 5 तृतीय पक्ष के मतदाता, शिराला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 52 हजार 428 पुरुष और 1 लाख 44 हजार 790 महिला और 3 तृतीय पक्ष के मतदाता हैं.। 44- सांगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, अर्थात् मिराज, सांगली, पलुस-कडेगांव, खानापुर, तासगांव-कवथेमहांकल और जाट। इस निर्वाचन क्षेत्र में 9 लाख 53 हजार 24 पुरुष मतदाता, 9 लाख 15 हजार 26 महिला मतदाता और 124 थर्ड पार्टी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि 48-हतकनंगले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिले के दो विधानसभा क्षेत्र इस्लामपुर और शिराला शामिल हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार 373 पुरुष मतदाता, 2 लाख 78 हजार 265 महिला मतदाता और 8 तृतीय पक्ष के मतदाताओं को वोट देने का अधिकार है.। 40 हजार मतदाता 18-19 आयु वर्ग के और जिले में 20 हजार दिव्यांग मतदाता है 85 वर्ष से अधिक के 39 हजार 245 मतदाता है ।