जनपद सोनभद्र में आज से शुरू हुआ स्वदेशी पूर्वांचल मेला
सोनांचल के लिए आगामी तीन हफ्तों तक स्वदेशी महोत्सव का महा अभियान
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

जनपद सोनभद्र के आरटीएस क्लब में दिनांक 17 जनवरी 2026 को पूर्वांचल स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। यह मेला आदर्श व्यापार मंडल, युवा भारत ट्रस्ट एवं गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना तथा स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर यह आयोजन सोनभद्र जनपद को सस्ते, गुणवत्तापूर्ण एवं स्वदेशी उत्पादों से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है।
मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी एवं देश के जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट श्री अभय कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने इस मेले को सोनभद्र के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वदेशी अभियान की सराहना की और कहा कि यह मेला स्थानीय उद्यमियों, कलाकारों एवं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।
उद्घाटन अवसर पर एडवोकेट प्रभाकर श्रीवास्तव जी, प्रोफेसर डॉ. संजय चतुर्वेदी जी, श्री दिलीप जायसवाल जी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री अनूप तिवारी जी, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष श्री संजय जयसवाल जी, महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती रुबी गुप्ता जी, श्री विनय मिश्रा जी, श्री अमित पांडे जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वदेशी मेला को सफल बनाने की अपील की।
मेला आयोजन समिति की ओर से युवा भारत ट्रस्ट के सचिव एवं मेला प्रबंधक श्री सुशील उपाध्याय तथा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं यूथ आइकॉन श्री सौरभ कांत पति तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह मेला स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने तथा आम जनता को सस्ते व गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर अनुज कुमार सिंह, अनमोल गुप्ता, विनय केसरी, शाहिद खान, आशीष पाल, गणेश घर, ओम कुशवाहा, जगत, दिनेश, तनवीर, अंकित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















Leave a Reply