Advertisement

सांगली-बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय पाटिल ने दाखिल किया नामांकन पत्र; चंद्रहार पाटिल आज महाविकास अघाड़ी की ओर से आवेदन भरेंगे 

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले 
सांगली जिले से

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय पाटिल ने दाखिल किया नामांकन पत्र; चंद्रहार पाटिल आज महाविकास अघाड़ी की ओर से आवेदन भरेंगे 

 

लोकसभा चुनाव मे सांगली से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संजय पाटील ने अपना नामांकन पत्र जिला अधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ राजा दयानिधी को सोपा आज नामांकन पत्र दाखील करने के लिये उनके साथ जिले के पालकमंत्री डॉ सुरेश खाडे, सांगली के विधानसभा सदस्य सुधीर गाडगील, खानापूर विटा के दिवंगत विधानसभा सदस्य अनिल बाबर के बेटे और पूर्व जिला परिषद के सदस्य सुहास बाबर, राष्ट्रवादी पार्टी (अजित पवार) गट के प्रा पद्माकर जगदाळे, मौजूद थे । उम्मेदवार संजय पाटिल के समर्थन मे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जी के प्रमुख उपस्थिती मे रॅली का भी आयोजन हुवा । इस रॅली मे उप मुख्य मंत्री अजित पवार ने उम्मेदवार संजय पाटील के विपक्ष उमीदवार विशाल पाटील पर जोरदार हल्लाबोल किया । उपमुख्य मंत्री अजित पवार अपने भाषण मे बोले ‘जो अपनी उद्योग चलाना नहीं जानते सब कुछ बेचकर खाने वाले जिले का कारोबार कैसे चलायेंगे’ । सांगली जिले से पूर्व मुख्य मंत्री स्व वसंत दादा ने राज्य का नेतृत्व किया बहुत से परिवारो को आधार दिया साखर उद्योग निकाल कर रोजी रोटी दि लेकिन आज उनके परिवार ने हि सब बेच खाकर उनका नाम खूब रोशन कर रहे है । *विपक्ष से महाविकास आघाडी के उम्मेदवार चंद्रहार पाटील आज अपना नामांकन अर्ज दाखील करेंगे*सांगली जिले से इस बार लोकसभा चुनाव के लिये प्रमुख तीन उम्मेदवार है विपक्ष से महाविकास आघाडी ने चंद्रहार पाटील को उम्मेदवारी दि है तो काँग्रेस पक्ष के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पाटील ने अपने पक्ष से बगावत कर खुद हि अपक्ष नामांकन अर्जी दाखील कि है जब कि भाजप के संजय पाटील फिर से लोकसभा चुनाव के मैदान मे उतरे है । आज चंद्रहार पाटील अपना नामांकन शक्ती प्रदर्शन करके भरेंगे आज उनके साथ शिवसेना (उबाठा गट) के सांसद संजय राऊत, राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरदचंद्र पवार गट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, शिवसेना (उबाठा गट) के संपर्क प्रमुख नितीन बानगुडे पाटील, काँग्रेस पक्ष के पूर्व राज्य मंत्री सतेज पाटील पूर्व राज्य मंत्री डॉ विश्वजित पाटील और शिवसेना (उबाठा गट),  काँग्रेस और सहयोगी दलो के बहोत सारे मान्यवर शामिल होंगे. पहिले आज दोपहर एक बजे सांगली के स्टेशन चौक से रॅली निकलेगी जो मारुती चौक मे खत्म होगी । इस दरम्यान स्टेशन चौक मे खडे स्व राजाराम बापू पाटील स्व डॉ वसंत दादा पाटील और स्व बालासाहेब ठाकरे जी के स्मृती स्थल को अभिवादन होगा ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!