रिपोर्टर अवेश आलम
अररिया ,आम चुनाव 2024 मे इंडिया गठबंधन के अररिया लोकसभा प्रत्याशी भाई शाहनवाज साहब के नामांकन कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी की ओर से मौजूद रहा
भारतीय लोकतान्त्रिक इतिहास की सबसे निर्णायक आम चुनाव 2024 मे इंडिया गठबंधन के अररिया लोकसभा प्रत्याशी भाई शाहनवाज साहब के नामांकन कार्यक्रम मे कांग्रेस पार्टी की ओर से मौजूद रहा। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी, बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता बड़े भाई डॉ शकील अहमद खान साहब, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान जी, अररिया कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ज़ाकिर अनवर साहब, विधायक आबिदुर रहमान साहब सहित महागठबंधन के दर्जनों नेताओं की उपस्थिति रही।
यह चुनाव देश की धर्मनिरपेक्ष मूल्यों व अल्पसंख्यक अधिकारों के संरक्षण एवम निर्वाचित निरंकुशता के विरूद्ध एक शानदार संदेश देने का काम करेगी।
यह चुनाव देश की धर्मनिरपेक्ष मूल्यों व अल्पसंख्यक अधिकारों के संरक्षण एवम निर्वाचित निरंकुशता के विरूद्ध एक शानदार संदेश देने का काम करेगी।और उन्हों ने कहा अररिया वासियों से कि बड़े उद्देश्य के लिए छोटे मोटे मतभेदों और असहमति को किनारे करते हुए भाई शाहनवाज साहब को भारी मतों से विजय बनाए।