सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। चैकिंग के दौरान जिगना पुलिस ने झांसी से इंदौर जा रहे कार सवार युवक से पकड़ी 4 लाख रुपए की नगदी।
दतिया। चैकिंग के दौरान जिगना पुलिस और एफएसटी टीम ने पकड़ी 4 लाख रुपए की नगदी।शशांक शेखर नामक कार सवार युवक से बरामद की गई नगदी। झांसी से इंदौर जा रहे कार सवार युवक से जोहरिया नाके पर चैकिंग में बरामद की गई 4 लाख की नगदी। लोकसभा चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोकने अलर्ट मोड़ पर है जिगना पुलिस। । जिगना थाना प्रभारी नीरज कुमार और एफएसटी टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही।