Advertisement

सोनभद्र – अखाड़ो में युवाओ ने दिखाएं करतब।

अखाड़ो में युवाओ ने दिखाएं करतब।

शिव कुमार/ सोनभद्र

दुद्धी/सोनभद्र|जय बजरंग केंद्रीय अखाडा समिति के तत्वाधान में विशाल जुलुस निकाला गया।जुलुस में हज़ारो की संख्या में लोग केसरिया झंडा व पोशाक में जय श्रीराम नारों के उद्घोष के साथ नगर के प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकल कर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए टाउन क्लब मैदान(रामलीला मैदान )पहुँचे जिसमे 40 गांवो के अखाड़ो के अखाड़ा प्रमुख अपने अखाड़ा के साथ पहुँचे।जहाँ से सारे अखाड़े एक साथ विशाल जुलुस के रूप में संकट मोचन मन्दिर पर एकत्रित हुए। इसके बाद लाठी ,डंडा, बल्लम ,गड़ासा सहित कई रोचक कलाओ का युवाओ व लोगो ने प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले अखाड़ो व युवाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया|इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।इस मौके पर जय बजरंग अखाडा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल , महामंत्री दीपक शाह ,रामलोचन तिवारी ,श्यामनारायण आढ़ती दिनेश अग्रहरि ,न्दलाल अग्रहरी ,डॉ लवकुश , मनोज मिश्रा, जगदीश्वर जायसवाल ,कृष्ण कुमार अग्रहरी ,राजेन्द्र जायसवाल , राजन श्रीवास्तव ,रविन्द्र जायसवाल सुनील जायसवाल ,आलोक अग्रहरी ,सुरेंद्र सिंह ,कमल कानू , सुरेन्द्र गुप्ता, दिनेश आढ़ती,सुरेन्द्र अग्रहरि,धीरेन्द्र सिंह,सोहनलाल , सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुरेश राय , सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के कुशल निर्देशन में भारी संख्या में फोर्स तैनात रही|अखाड़े का संचालन रामपाल चौहरी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!