फंस गई राहुल गांधी की सीट :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट
पंजाब पिछला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से लड़ें थे। कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले अमेठी से स्मृति ईरानी ने राहुल को मात दी थी लेकिन केरल के वायनाड से उन्हें जीत प्राप्त हुई थी जिसका मुख्य कारण इस लोकसभा हल्के में मुस्लिम और ईसाई समुदाय की जनसंख्या लगभग पचास प्रतिशत के पास है और इनके बड़े हिस्से ने राहुल गांधी के लिए वोट किया था। इस बार भी इसी सेफ सीट से राहुल गांधी 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं परंतु इंडिया गंठबंधन में शामिल कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी — सीपीआई वायनाड से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और सीपीआई – एम की वरिष्ठ नेता एनी राजा से राहुल गांधी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। बता दें कि एनी राजा सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। मुकाबले को और कड़ा बनाने के लिए वायनाड से भाजपा द्वारा केरल इकाई के प्रमुख सुरेंद्रन को मैदान में उतारा गया है। निश्चित तौर पर इस बार राहुल गांधी के लिए वायनाड से राह 2019 जैसी आसान नही रहेगी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :
समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब
मोबाइल नं: 9988553973