आज दिंनाक 14 आप्रेल् 2024 को सनावद के समीप ग्राम पंचायत पित नगर मे भारत रत्न बोदी सत्व सविधान के निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना की गई और उनकी जन्म जयंती पर ग्रामीणों दुवारा रेली निकाल् कर उनके जीवन पर प्रकास डाला और और आयोजन समिति ने डिजे से पूरे ग्राम मे रिलीको घूमते हुय बाबा sahab आम्बेडकर प्रांगन तक पहुचे इसकी के साथ कुछ मनु वादि ताकतों ने बाबा साहाब अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने मे आयोजन समिति तो रोका जिस स्थान पर बाबा साहाब की मूर्ति स्थापित होना था वह नहि स्थापित करने दी और स्थान परिवर्तित किया गया
सतियार्थ न्यूज़ से न्यूज़ एडिटर आशाराम कुंडले